अध्ययन समाग्री : परास्नातक प्रवेश परीक्षा 2023 : By Topper AIR 1 Sanjana Deora

0

 



*अध्ययन सामग्री* 


( सिलेबस और 2019 - 2022 के जेएनयू प्रश्न पत्रों के प्रिंटआउट अपने स्टडी टेबल पर अनिवार्य रूप से रखें )


महत्वपूर्ण पुस्तकें (3 चरण ) :-


*प्रथम चरण* -

( हिंदी साहित्य विषय की एक सामान्य समझ पैदा करें ) 


(1) हिंदी साहित्य का सरल इतिहास - विश्वनाथ त्रिपाठी

 ( आपका हिंदी बैकग्राउंड रहा है या नहीं लेकिन इसे कम से कम एक बार जरूर पढ़े)



*द्वितीय चरण* -

( इस चरण में आप वास्तविक तैयारी प्रारंभ करेंगे ।

इसमें 2 पार्ट्स होंगे - कॉन्सेप्ट क्लियर करना और फैक्ट्स पढ़ना)


(1) कॉन्सेप्ट के लिए - 

 "हिंदी साहित्य का इतिहास" ( आचार्य रामचंद्र शुक्ल) 

(2) फैक्ट्स के लिए - 

 " दृष्टि नेट जेआरएफ 2nd पेपर/गोविंद पांडेय

(इनमे से आप कोई एक ले सकते है जो भी आपको सूट करे। क्योंकि दोनों में 80 प्रतिशत मैटर same ही है ।


मैंने अपनी पूरी तैयारी दृष्टि को मेन बुक मानकर की और अंत में गोविंद पांडेय को भी पढ़ा इसके 2 कारण थे -

- कहीं कुछ छूट न जाए जो दृष्टि में न हो 

- यह बुक रिवीजन के लिए बहुत आसान है क्योंकि इसका आकार अपेक्षाकृत छोटा है )



*तृतीय चरण* -

(इसमें आप अपनी तैयारी को और अधिक पैना करेंगे )

 

1. नेट प्रीवियस ईयर्स पेपर्स की यूथ कंपटीशन की बुक से आप सारे पेपर्स सॉल्व करेंगे 

2. चिंतामणि ( कथन - कारण वाले प्रश्न बनने की पूरी संभावना रहेगी यहां से ; आपको महत्वपूर्ण निबंध बता दिए जाएंगे मेरे द्वारा)


Tags

Post a Comment

0Comments

We invite all new ideas.

Post a Comment (0)