DU एडमिशन प्रक्रिया
आपको अपने पोर्टल पर अलॉट किया हुआ कॉलेज दिखाई देगा, वहीं डाक्यूमेंट्स अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा |
एडमिशन लेने के लिए आपको अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे, अपलोड करने के 1 दिन बाद, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद आपको फीस जमा करने के ऑप्शन दिखाई देगा | जो भी कॉलेज की फीस होगी आपको जमा करनी होगी, उसके बाद एडमिशन पूर्ण माना जायेगा |
👉🏻 यदि आपकी चॉइस के अनुसार मिले हुए कॉलेज से आप संतुष्ट नहीं हैं तो आप 2nd Cut-off लिस्ट के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं | अप्लाई करने पर आपको आपकी चॉइस के अनुसार ऊपर के कॉलेज मिल सकते हैं, जैसे अभी 5 वे न. का कोई कॉलेज मिला तो नेक्स्ट लिस्ट में 4th न. का मिल सकता है | (क्योंकि कई विद्यार्थी एडमिशन कैंसिल कराते हैं या DU के विद्यार्थी मेरिट से एडमिशन लेते हैं, ऐसी स्थिति में 2nd और 3rd Cut-off तक सीट्स खाली होती हैं )
नोट:- 2nd Cut-off लिस्ट में अप्लाई करने के लिए आपको 1st लिस्ट में अलॉट किये हुए कॉलेज में एडमिशन लेना अनिवार्य है | जब आप फीस जमा करते हैं तभी आपको अपग्रेड का ऑप्शन दिखाई देगा वहां 'Yes' करने पर आप नेक्स्ट लिस्ट के लिए अप्लाई कर पाएंगे |
यही प्रक्रिया 5th Cut-off लिस्ट तक आप दोहरा सकते हैं |
नोट:- यदि आप 1st लिस्ट में अलॉट किये हुए कॉलेज में एडमिशन नहीं लेते हैं तो यूनिवर्सिटी द्वारा माना जायेगा कि आप एडमिशन लेने के लिए इच्छुक नहीं हैं | ऐसी स्थिति में दुबारा 2nd Cut-off लिस्ट में ऐसे विद्यार्थियों का नाम फिर से नहीं आता हैं |
यदि आप सोच रहें हैं कि अभी संतोषजनक कॉलेज नहीं मिला, 2nd लिस्ट का इंतज़ार करते हैं तो आप गलत है | आपको अभी एडमिशन लेना अनिवार्य है तभी 2nd लिस्ट के लिए अप्लाई कर पाएंगे
*DU के लिए इन बातों का आप ध्यान रखेंगे*👆🏻
नोट:- इस वर्ष ऑफलाइन कॉलेज में जाकर भी वेरिफिकेशन कराना पड़ सकता है | जो भी सूचना होगी DU की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन आएगा | आप DU की एडमिशन-2022 की वेबसाइट रोज चेक करते रहें... 🌸
जल्द ही DU की वेबसाइट पर cut-off लिस्ट अपलोड होगी | बाकि आप सभी अपने पोर्टल पर चेक करते रहें (जहां से फॉर्म भरा था उस वेबसाइट पर ) आपके फॉर्म के पास ही आपको अलॉट किया गया कॉलेज दिखाई देगा | कुछ ही दिनों में |
सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ.. 🌸
जिन्होंने DU से ही स्नातक किया है उन्हें *माइग्रेशन सर्टिफिकेट* अपलोड *नहीं* करना होता है | और ना ही माइग्रेशन के लिए अंडरटेकिंग का फॉर्म भरना है |
माइग्रेशन सर्टिफिकेट अन्य विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को अपलोड करना अनिवार्य है |
कुछ विद्यार्थियों के प्रश्न (कन्फ्यूजन )
1) रिअलोकेट करने पर निचे (डाउन) की चॉइस का कोई कॉलेज मिल गया तो ?
उत्तर - ऐसा कभी भी *नहीं* होता है | 2nd लिस्ट में केवल और केवल ऊपर की चॉइस के ही कॉलेज मिल सकते हैं |
उदा. अभी 4th चॉइस- रामजस कॉलेज अलॉट हुआ और आपने 3rd (KMC), 2nd (हंसराज ), 1st (हिन्दू ) चॉइस चुन रखी है
और आप रिअलोकेट पर 'Yes' करते हैं तो आपको 3rd (KMC), 2nd (हंसराज ), 1st (हिन्दू ) तीनों में से ही कोई कॉलेज अलॉट होगा (सीट खाली होने पर ) |
यदि सीट खाली नहीं हुई तो 4th चॉइस वाला (रामजस कॉलेज) में ही आपका एडमिशन बना रहेगा, एडमिशन कैंसिल नहीं होता है |
2) रिअलोकेट का ऑप्शन फ़ीस भरते समय आता है, पहले नहीं |
फ़ीस भरने का ऑप्शन डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद आता है |
👉🏻 *क्या रिअलोकेट करने पर फिर से डाक्यूमेंट्स और फीस जमा करनी पड़ेगी?*
जो भी रिअलोकेट करेंगे और उन्हें 2nd लिस्ट में कॉलेज मिला है तो उन्हें फिर से डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और फिर से फीस का ऑप्शन भी आएगा...
नोट:- जैसे आपको 1st लिस्ट में Kmc मिला जिसकी फीस 15000 हो और 2nd में हिन्दू कॉलेज मिला जिसकी फीस 19000 हो तो ऐसे में रिअलोकेट करने पर हिन्दू कॉलेज लेने पर आपको दुबारा केवल 4000 ही फीस जमा करनी होगी (जो ऊपर की है वहीं, 15000 डायरेक्ट हिन्दू कॉलेज को ट्रांसफर हो जाते हैं... सेम स्थिति यदि किसी दूसरे कॉलेज की फीस कम हो तो बचे हुए पैसे आपके अकाउंट में कुछ समय बाद ट्रांसफर हो जाते हैं)
रिअलोकेट का मतलब है आपके पुराने कॉलेज से एडमिशन कैंसिल | और नए कॉलेज के लिए आप डाक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस नहीं भरते है तो आपका अपने आप DU में एडमिशन कैंसिल हो जायेगा फिर किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल सकता | ध्यान रहे... 🌻
ये वेबसाइट फॉलो करते रहें... सभी इनफार्मेशन इसी पर आएगी... 🌸
बाकि एडमिशन के लिए जहाँ कुछ समझ ना आएं यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं (कई विडिओ मिल जायेंगे)
We invite all new ideas.